अर्की के बखालग में दशहरे पर निकाली विजय रैली।
बाघल टाइम्स
अर्की ब्यूरो : ( 03 सितंबर ) उपमंडल की ग्राम पंचायत बखालग में विजयदशमी व रामलीला के अंतिम दिवस पर रामलीला कला मंच द्वारा भगवान राम का राज्याभिषेक किया गया व प्रभात फेरी द्वारा पूरे बाजार में विजय रैली निकाली गई।
इस आयोजन के रात्रि कार्यक्रम में राज्याभिषेक के दौरान नया सवेरा जन कल्याण समिति अर्की के अध्यक्ष भीम सिंह ठाकुर ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की।

आयोजक समिति द्वारा शॉल टोपी और स्मृति चिन्ह देकर उनका स्वागत किया गया, उसके पश्चात लॉटरी विजेताओं को पुरस्कृत किया गया।
भीम सिंह ठाकुर ने आयोजक समिति को लगातार 47 वर्षों से सुचारू रूप से चलाई गई रामलीला हेतु पूरे क्लब को शुभकामनाएं व बधाई दी एवं स्थानीय युवाओं को नशे के खिलाफ मुहिम में सहयोग करने की अपील की।

उन्होंने सभी को भगवान श्री राम के आदर्श को अपने जीवन शैली में अपनाने हेतु कहा। इस मौके पर रामलीला समिति के अध्यक्ष हरीश शर्मा, निर्देशक कृपाराम, मनोज शर्मा, दिलीप ठाकुर,पंचायत के पूर्व उप-प्रधान सुरेंद्र पाठक, पंकज वर्मा, ईश्वर दास ,मनोज वर्मा, अखिलेश ठाकुर, लक्ष्मण आदि शामिल रहे।