धुंदन स्कूल में विकास कार्यों के लिए प्रधानाचार्य की सराहना।
बाघल टाइम्स
अर्की ब्यूरो : ( 21 अगस्त ) राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय धुंदन में स्कूल प्रबंधन समिति की विशेष बैठक सुनील कुमार ठाकुर की अध्यक्षता में की गई।
इस दौरान वरिष्ठ प्रवक्ता महेंद्र पाल कौंडल ने बैठक के मुख्य बिंदु सबके समक्ष रखें। उसके पश्चात प्रधानाचार्य सरताज सिंह राठौर ने सभी मुद्दों पर विचार-विमर्श किया।

स्कूल प्रबंधन समिति के सभी सदस्यों ने प्रधानाचार्य सरताज सिंह राठौर द्वारा स्कूल के विकास के लिए दिए गए योगदान की सराहना की। इसके साथ ही कार्यकारिणी के सभी सदस्यों ने ग्रीष्मकालीन अवकाश के दौरान स्कूल में प्रधानाचार्य कक्ष, स्कूल कार्यालय व स्कूल भवन के चारों ओर पानी की निकासी के लिए नालियों की मुरम्मत का कार्य करवाने के लिए भी धन्यवाद किया।
इस बैठक में सुनील कुमार, प्रेम भगत, मेहर चंद, कृष्ण लाल, लता देवी, सरिता देवी, ममता देवी, विमला देवी, हेमा देवी, निशा देवी मौजूद रहे।
