अर्की के बसंतपुर में रंगड़ो के काटने से महिला की मौत।
बाघल टाइम्स
अर्की ब्यूरो : (18 अगस्त) उपमंडल की बसंतपुर पंचायत के हरथू गांव की एक 40 वर्षीय महिला की रंगडो़ के काटने से मौत हो गई।

मिली जानकारी के अनुसार 40 वर्षीय रमा देवी पत्नी बलदेव सोमवार को घास लाने गई हुई थी तो अचानक उस पर रंगडो़ ने हमला कर दिया। रंगड़ो ने महिला को कई जगह बुरी तरह से काट दिया जिससे महिला की हालत खराब हो गई !
महिला की नाजुक हालत देख परिजन उसे नागरिक चिकित्सालय अर्की ले आए, जहां महिला ने दम तोड़ दिया।
