अर्की में 2.50 ग्राम चिट्टे के साथ 28 वर्षीय युवक गिरफ्तार।
बाघल टाइम्स
अर्की ब्यूरो (17 अगस्त ) पुलिस थाना अर्की के अंतर्गत नशा तस्करी से जुड़ा एक मामला दर्ज हुआ है। पुलिस ने युवक से 2.50 ग्राम चिट्टा/हेरोइन बरामद कर मामला दर्ज कर लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार पुलिस टीम गश्त व अपराधों की रोकथाम हेतु जब इलाके में मौजूद थी तो उसे गुप्त सूत्रों से सुचना प्राप्त हुई कि एक स्वीफ्ट डिजायर गाड़ी अप्लाइड फॉर कुनिहार से अर्की की ओर आ रही है जिस तेजेश्वर नमक व्यक्ति चला रहा है। वह इस गाड़ी में भारी मात्रा में चिट्टा/हेरोइन को सप्लाई करने के लिए लाया है। जिसे वह अर्की क्षेत्र में सप्लाई करने की फिराक में है। यह सुचना मिलते ही उक्त टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए बातल के समीप नाकाबंदी करके इस गाड़ी को चैक किया गया। तथा गाड़ी में बैठे 28 वर्षीय चालक तेजेश्वर ठाकुर गांव बपढोण (सुजैला) अर्की (सोलन) जिसके पास 2.50 ग्राम चिट्टा/हेरोइन बरामद की गई।
पुलिस ने इस मामले में संलिप्त स्विफ्ट डिजायर को कब्जे में ले लिया।
डीएसपी संदीप शर्मा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि आरोपी से गहनता से पूछताछ करने पर बीएनएसएस 2023 की धाराओं के तहत गिरफ्तार किया गया। आरोपी के पूर्व अपराधिक रिकार्ड की पड़ताल की जा रही है।