4.60 ग्राम चिट्टे के साथ पुलिस कांस्टेबल सहित एक युवक को कुनिहार पुलिस ने किया गिरफ्तार
बाघल टाइम्स
अर्की ब्यूरो : पुलिस थाना कुनिहार के अंतर्गत इलाके में नशा तस्करी से जुड़ा मामला सामने आया है।
मिली जानकारी के अनुसार पुलिस टीम थाना इलाके में बीती रात को गश्त व अपराधों की रोकथाम हेतु मौजूद थी तो उन्हें गुप्त सूत्रों से सुचना मिली की सुबाथु की ओर से एक मोटरसाइकिल आ रही है जिस पर दो युवक बैठे है जो चिट्टा-हेरोइन बेचने का धंधा करते है। आज भी यह दोनों भारी मात्रा चिट्टा-हेरोइन छुपाकर सप्लाई करने के लिए ले जा रहे है।

यह सुचना मिलते ही पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए सनोगी नमक स्थान के समीप नाकाबंदी करके उस मोटर साइकिल को रोक लिया। पूछताछ करने पर मोटर साइकिल सवार दोनों युवकों ने अपना नाम और पता अंकुश कुमार गांव नम्होल डाकघर कुनिहार तहसील अर्की (सोलन) आयु 28 साल और नितीश निवासी गांव टियुकरी (स्यांवा) डाकघर कुनिहार (अर्की) जिनकी तलाशी लेने पर पुलिस ने 4.60 ग्राम चिट्टा-हेरोइन बरामद की। जिस पर पुलिस थाना कुनिहार में मामला दर्ज कर लिया गया।
पुलिस द्वारा मामले की जांच के दौरान यह पाया गया कि इस मामले में संलिप्त आरोपी अंकुश कुमार शिमला में एसडीआरएफ में पुलिस कांस्टेबल नियुक्त है। पुलिस ने एनडीपीएस की विभिन्न धाराओं के तहत दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया तथा मामले में प्रयुक्त मोटरसाइकिल को कब्जे में ले लिया।पुलिस द्वारा दोनों आरोपियों के पूर्व अपराधिक रिकॉर्ड की पड़ताल की जा रही है।

मामले की पुष्टि एसपी गौरव सिंह ने की है।