अर्की के करोली (बलेरा) क्लब को मिली क्रिकेट किट और जर्सी
बाघल टाइम्स
अर्की ब्यूरो : ( 07 अगस्त ) उपमंडल की ग्राम पंचायत बलेरा के सुभाष युवा क्लब करोली के युवाओं को युवा नेता व स्थानीय बीडीसी सदस्य शशिकांत गौतम द्वारा क्रिकेट किट और जर्सी प्रदान की गई।
युवा क्लब के प्रधान भुपेंद्र ने जानकारी देते हुए बताया कि खेल गतिविधियों के लिए सुभाष युवा क्लब करोली ने स्थानीय बीडीसी सदस्य शशिकांत गौतम के समक्ष क्रिकेट किट और जर्सी की मांग रखी गई थी।

युवाओं द्वारा रखी गई इस मांग को बीडीसी सदस्य शशिकांत गौतम ने पूरा किया है। उन्होंने युवा क्लब की ओर से क्रिकेट किट और जर्सी प्रदान करने के लिए बीडीसी सदस्य शशिकांत गौतम का आभार व्यक्त किया है।
वहीं स्थानीय बीडीसी सदस्य शशिकांत गौतम ने कहा कि वह समय-समय पर युवाओं को खेल गतिविधियों की ओर प्रोत्साहित करने का कार्य करते रहते हैं। उन्होंने कहा कि युवा देश का भविष्य है। आज का युवा चिट्टे जैसे जानलेवा नशे की गिरफ्त में आ रहा है, जो देश और समाज के लिए घातक है।

उन्होंने कहा कि यदि युवा खेल गतिविधियों में सक्रिय रहेंगे तो वह नशे से दूर रहेंगे जिससे वह स्वस्थ और तंदुरुस्त रहेंगे।
इस दौरान युवा क्लब के भुपेंद्र, संदीप ठाकुर, मदन ठाकुर, सोनी, लक्की, देवेन्द्र, तरुण, भीम चंद, चुनीलाल, यशपाल, राकेश मौजूद रहे।