जवाहर नवोदय विद्यालय कुनिहार में एसडीएम निशांत तोमर ने कबड्डी प्रतियोगिता का किया शुभारंभ
बाघल टाइम्स
अर्की ब्यूरो : ( 05 अगस्त ) जवाहर नवोदय विद्यालय बनिया देवी कुनिहार में क्षेत्रीय स्तरीय कबड्डी मीट 2025-26 का आयोजन किया गया।
इस क्षेत्रीय स्तरीय कब्बडी मीट में विभिन्न समूहों हिमाचल प्रदेश, पंजाब-I, पंजाब-II, जम्मू कश्मीर-I और जम्मू कश्मीर-II के 180 छात्र भाग ले रहे हैं।

ये खेल तीन दिन 5, 6 व 7 अगस्त तक चलेंगे और सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर की खेल प्रतियोगिता चंडीगढ़ क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करेगी।
जिसके उद्घाटन समारोह में एसडीएम अर्की निशांत तोमर को मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया।
  
 कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के प्रधानाचार्य के. के. यादव और विद्यालय के स्टाफ सदस्यों द्वारा मुख्य अतिथि के स्वागत के साथ हुई।
इस दौरान विद्यालय के छात्रों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। विभिन्न समूहों से आए खिलाड़ियों को निशांत तोमर ने प्रेरित किया और जीवन में खेलों के महत्व को भी समझाया। उन्होंने छात्रों को नशीले पदार्थों से दूर रहने और अपने पूरे समुदाय में इस संदेश को फैलाने का सुझाव दिया। उन्होंने खिलाड़ियों को खेल भावना के साथ खेलने और सर्वश्रेष्ठ को जीतने देने का भी सुझाव दिया। अंत में उन्होंने क्षेत्रीय स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता 2025-26 के शुभारंभ की घोषणा की।
विद्यालय की उप-प्रधानाचार्य अनीता कंवर द्वारा धन्यवाद ज्ञापन किया गया। कार्यक्रम का समापन विद्यालय के प्रधानाचार्य के.के. यादव द्वारा मुख्य अतिथि को प्रेम का प्रतीक भेंट करके किया गया।