अर्की के दिग्गल में 23 जुलाई को विधायक आपके द्वार कार्यक्रम।
बाघल टाइम्स
अर्की ब्यूरो : ( 22 जुलाई ) अर्की के विधायक संजय अवस्थी कल 23 जुलाई को अर्की विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत दिग्गल में ‘विधायक आपके द्वार कार्यक्रम’ में उपस्थित रहेंगे।
संजय अवस्थी 23 जुलाई को दिग्गल में ‘चम्बे-की-बांय’ सम्पर्क मार्ग व देवराजा पन्दल सम्पर्क मार्ग का लोकार्पण करेंगे। इसके बाद वह रामशहर तहसील की ग्राम पंचायत बधोखरी के पन्दल में आयुष्मान आरोग्य मंदिर का शुभारम्भ करेंगे। वह सम्पर्क मार्ग भलसी तथा दिग्गल धर्माणा सम्पर्क मार्ग का लोकार्पण भी करेंगे।

संजय अवस्थी ग्राम पंचायत दिग्गल में पशु औषधालय का लोकार्पण करेंगे। वह दिग्गल में खेल मैदान की आधारशिला रखेंगे और राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला दिग्गल में पौधारोपण भी करेंगे। इसके उपरांत विधायक जन समस्याएं सुनेंगे।
