14 साल से फरार 33 वर्षीय ट्रक चालक गिरफ्तार
बाघल टाइम्स
अर्की ब्यूरो : ( 18 जुलाई ) पुलिस थाना दाडलाघाट द्वारा भगौड़े अपराधियों को पकड़ने के लिए गठित टीम ने भगौड़े अपराधी को बीते 17 जुलाई को अपराधी को बिलासपुर से गिरफ्तार कर लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार 33 वर्षीय भगौड़े अपराधी का नाम व पता कमल कुमार पुत्र बलविंदर सिंह निवासी गांव हरीतलयांगर डाकघर डंगार तहसील घुमारवीं (बिलासपुर) का रहने वाला है।

जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस थाना दाडलाघाट में मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस द्वारा मामले की जांच के दौरान पाया गया कि आरोपी कमल कुमार दाडलाघाट में शिकायतकर्ता लेखराम के ट्रक में बतौर चालक कार्यरत था। जिसे 31 मई 2011 को जिला सिरमौर के चांदनी तथा 02 जून 2011 को जिला कांगड़ा के बाग्गा स्थान पर भेजा गया था। परन्तु आरोपी ने इन दोनों स्थानों पर सीमेंट ना पहुंचाकर उसे अन्य स्थान पर बेच दिया। उस ट्रक में कुल 400 बैग सीमेंट थे। इसके अलावा उसने ट्रक का तेल निकाल कर भी बेच दिया तथा उसके बाद वह फरार हो गया था। आरोपी चालक के खिलाफ पुलिस थाना दाडलाघाट में 11 जून 2011 को आईपीसी की धाराओं के तहत 49/2011 मामला दर्ज किया गया था I यह आरोपी इस मामले में अदालत द्वारा बार-बार बुलाने पर भी कोर्ट में पेश नहीं हो रहा था जिस पर अर्की की अदालत द्वारा आरोपी को भगौड़ा अपराधी घोषित किया गया था।

इस आरोपी की तलाश पुलिस द्वारा लगातार की जा रही थी जो अपनी गिरफ्तारी से बचने के लिए बार-बार अपने ठिकाने बदल रहा था।
गिरफ्तार आरोपी को आज 18 जुलाई 2025 को अदालत में पेश किया जा रहा है।आरोपी के पूर्व अपराधिक रिकॉर्ड की पड़ताल की जा रही है। पुलिस द्वारा मामले में जांच जारी है।
मामले की पुष्टि डीएसपी संदीप शर्मा ने की है।