बथालंग स्कूल में किशोरावस्था स्वास्थ्य कार्यक्रम आयोजित।भाषण प्रतियोगिता में सुभाष सदन की शारदा शर्मा प्रथम
बाघल टाइम्स
अर्की ब्यूरो : ( 17 जुलाई ) राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बथालंग में किशोरावस्था स्वास्थ्य कार्यक्रम स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयोजित किया गया।
विद्यालय मीडिया प्रभारी कमलाकांत गौतम ने बताया कि सर्वप्रथम अन्तः सदनीय भाषण प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें कनिष्ठ वर्ग में सुभाष सदन की शारदा शर्मा प्रथम, कल्पना सदन की पल्लवी द्वितीय एवं शिवाजी सदन की हिमानी तृतीय स्थान पर रही।
वरिष्ठ वर्ग में सुभाष सदन की छात्रा वंशिका प्रथम, शिवाजी सदन की चान्दनी द्वितीय, लक्ष्मी सदन की इशिता तृतीय स्थान पर रहीं।
इसके साथ ही अन्य छात्रों ने भी भाषण के द्वारा अपने विचार प्रस्तुत किए। सभी प्रतिभागियों को प्रोत्साहन पुरस्कार दिया गया।

इसके पश्चात किशोर स्वास्थ्य परामर्शक अर्की सुरक्षा परमार ने छात्रों के साथ संवाद किया। इस दौरान उन्होने लिंग आधारित भेदभाव, मानसिक स्वास्थ्य, पोषण जागरुकता इत्यादि विषयों पर चर्चा की। इस चर्चा में बच्चों ने उत्साह पूर्वक सहभागिता करते हुए अपने प्रश्न एवं अनुभव भी साझा किए।
कार्यवाहक प्रधानाचार्य डॉ देवीचन्द ठाकुर ने स्वास्थ्य विभाग का आभार प्रकट किया। उन्होंने कहा कि किशोर ही हमारे राष्ट्र के आधार हैं। यदि वे मानसिक सबल नहीं बनेंगे तो राष्ट्र भी सबल नहीं बन सकता। इस अवसर पर आशा वर्कर गीता शर्मा , ऊषा तथा विद्यालय स्टाफ उपस्थित रहा।
