कुनिहार में 210 ग्राम चरस के साथ 02 युवक गिरफ्तार

कुनिहार में 210 ग्राम चरस के साथ 02 युवक गिरफ्तार।

बाघल टाइम्स

अर्की ब्यूरो : ( 16 जुलाई ) पुलिस थाना कुनिहार के अंतर्गत इलाके में नशा तस्करी से जुड़ा मामला सामने आया है।
मिली जानकारी के अनुसार यह मामला मुख्य आरक्षी महेन्द्र कुमार के संज्ञान पर दर्ज किया गया कि जब वह गश्त के दौरान तालाब कुनिहार में मौजूद था तो उसे मुखबर खास से सूचना मिली कि अर्की की ओर से एक मोटरसाइकिल नम्बर एचपी 64सी 1436 कुनिहार की ओर आ रही है। इस मोटरसाइकिल को मुकेश नामक युवक चला रहा है और उसके साथ एक अन्य युवक मोटरसाइकिल पर बैठा है। यदि इस मोटरसाइकिल को रोककर चैक किया जाए तो भारी मात्रा में चरस बरामद हो सकती है।
यह सूचना मिलते ही पुलिस ने अर्की की ओर से आ रही मोटरसाइकिल एचपी नम्बर 64सी 1436 जिस पर दो युवक सवार थे को रोक लिया। पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर मोटरसाइकिल चालक युवक ने अपना नाम मुकेश पुत्र सूरत सिह गांव काण्डी डाकघर हरलोग तहसील शिलाई कोटा (सिरमौर) और उसके साथ बैठे व्यक्ति ने अपना नाम माधव खिदड़ी पुत्र हेमन्त कुमार निवासी छोटा चौक नाहन नजदीक जैन बुक स्टोर जिला सिरमौर बताया।
पुलिस द्वारा युवकों की तलाशी के दौरान 210 ग्राम चरस बरामद की गई, जिस पर कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को एनडीपीएस की धाराओं के तहत गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!