अंबुजा फाउंडेशन सेडी दाड़लाघाट ने 20 प्रशिक्षुओं को टूलकिट किए वितरित
बाघल टाइम्स
अर्की ब्यूरो : ( 04 जुलाई ) अंबुजा फाउंडेशन सेडी दाड़लाघाट ने यस फाउंडेशन के सहयोग से अकाउंट्स एग्जीक्यूटिव बैच के लिए टूलकिट वितरण समारोह आयोजित किया।
इस कार्यक्रम में 20 प्रशिक्षुओं को डॉक्यूमेंट फोल्डर, 32GB पेन ड्राइव, डायरी और पेन से युक्त टूलकिट प्रदान किए गए।

मुख्य अतिथि थाना प्रभारी मुकुल शर्मा ने युवाओं को नशे से दूर रहकर कौशल विकास पर ध्यान केंद्रित करने की प्रेरणा दी। कार्यक्रम की शुरुआत ट्रेनर राजकुमार गुप्ता ने की जबकि समापन पर सेडी प्रधानाचार्य राजेश शर्मा ने धन्यवाद ज्ञापन दिया।
इस अवसर पर शर्मा को स्मृति चिन्ह के रूप में हस्तनिर्मित ड्रीम कैचर भेंट किया गया।
