नौणी  विश्वविद्यालय में चल रहे एनसीसी कैंप में  भूमती विद्यालय के 25 कैडेटस ले रहे भाग।

 नौणी  विश्वविद्यालय में चल रहे एनसीसी कैंप में  भूमती विद्यालय के 25 कैडेटस ले रहे भाग। 

बाघल टाइम्स

अर्की ब्यूरो (03 जुलाई)डॉ वाई एएस परमार यूएचएफ नौणी में चल रहे सीएटीसी , एटीसी193 एनसीसी कैंप में राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय भूमती के 25 कैडेटस और एएनओ चंद्रमणी ने भाग लिया 

 

यह एनसीसी कैंप 1 हिमाचल प्रदेश बटालियन एनसीसी सोलन के द्वारा 29 जून से 8 जुलाई तक आयोजित किया जा रहा है जिसमें जिला सोलन के विभिन्न विद्यालयों एवं महाविद्यालयों के एनसीसी कैडेट भाग रहे हैं । 

 

चंद्रमणी महंत ने जानकारी देते हुए बताया कि इसके माध्यम से विद्यार्थियों को एकता और अनुशासन के माध्यम से लीडरशिप क्वालिटी चारित्रिक गुणों का विकास, सामाजिक विकास एवं सामुदायिक सहयोग की शिक्षा दी जा रही है।

इसके अलावा ड्रिल एवं फायरिंग का अभ्यास करवाया जा रहा है यह दस दिवसीय शिविर कैंप कमांडर कर्नल राजीव थॉमस के तत्वाधान मे करवाया जा रहा है। 

इस मौके पर जिले के विभिन्न स्कूलों के एनसीसी कैडेट्स इसमें उत्साह से भाग ले रहे हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!