अर्की में 300 बोतलें शराब के साथ कार चालक गिरफ्तार।
बाघल टाइम्स
अर्की ब्यूरो : ( 01 जुलाई ) पुलिस थाना अर्की के अंतर्गत इलाके में शराब तस्करी से जुड़ा मामला सामने आया है।
मिली जानकारी के अनुसार पुलिस टीम इलाके में जब गश्त पर मौजूद थी तो उसे गुप्त सूत्रों से सूचना मिली कि एक मारूति कार नंबर एच. पी. 07सी-1666 जिसे चालक नरेश कुमार चला रहा है, कार में भारी मात्रा में शराब ले जाई जा रही है।

यह सूचना मिलते ही पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए अर्की बाजार के समीप नाकाबन्दी करके उस गाड़ी को रोककर तलाशी ली गई तो गाड़ी में 25 पेटियां देशी (300 बोतलें) शराब मार्का हिम सन्तरा बरामद की गई। जिसका कार चालक कोई भी वैध लाईसेंस, दस्तावेज, परमिट पुलिस को पेश नहीं कर सका।
जिस पर पुलिस द्वारा कार्रवाई करते हुए यह मामला दर्ज कर लिया गया।

इस मामले में जांच के दौरान आरोपी चालक नरेश कुमार ( आयु 42) उर्फ संजू निवासी दीदु (बखालग) अर्की गहनता से पूछताछ करने पर बीएनएसएस 2023 की धाराओं के तहत आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया।
पुलिस द्वारा आरोपी के पूर्व अपराधिक रिकार्ड की पड़ताल की जा रही है तथा मामले की जांच जारी है।
मामले की पुष्टि डीएसपी संदीप शर्मा ने की है।