बथालंग विद्यालय में उपनिदेशक उच्चतर शिक्षा ने किया निरीक्षण, छात्रों को दिए महत्वपूर्ण टिप्स
बाघल टाइम्स
अर्की ब्यूरो (27 जून) राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बथालंग में शुक्रवार को सोलन जिला के उपनिदेशक उच्चतर शिक्षा गोपाल चौहान ने निरीक्षण किया, इस दौरान सारी व्यवस्थाओं को सही पाया गया। बच्चों के साथ वार्तालाप करते हुए गोपाल चौहान ने बच्चों में आगे बढ़ाने के लिए और अपने निजी जीवन को संवेदनशीलता के साथ संवारने में कुछ महत्वपूर्ण बातें बताई।

उन्होंने पांच प्रमुख बातों पर ध्यान देने को कहा जिसमें अच्छा स्वास्थ्य, माता-पिता एवं घर के बुजुर्गों के साथ बैठना उनके अनुभव सुनना, अपने देश प्रदेश और समाज के प्रति भागीदारी, अच्छी शिक्षा प्राप्त करना और व्यावसायिक कल को अपनाना,नशे एवं बुरी संगत से दूर रहना अपनी योग्यता को बढ़ाना और उसके अनुसार जीवन में अपनी आर्थिक को सोचना इन बातों पर उन्होंने विस्तार पूर्वक बच्चों का मार्गदर्शन किया।

उन्होंने कहा कि अगले 20 वर्ष भारत देश के हैं पूरे विश्व में भारत के युवा नेतृत्व कर रहे हैं। आज की पीढ़ी ही अगले 20 वर्षों में उसे नेतृत्व श्रेणी में आएगी। अतः अपने जीवन के लक्ष्य को गहराई से सोच कर अपने जीवन के अगले 15 से 20 वर्षों में हमारा क्या स्थान रहेगा उसे दृष्टि से विकास करना चाहिए। उन्होंने शिक्षकों को भी निर्देश दिया कि प्रातः कालीन सभा में समाचारों का विश्लेषण, सामान्य ज्ञान एवं बच्चों में संवेदनशील शिक्षण की ओर भी बढ़ावा दिया जाना चाहिए। शिक्षा विभाग निरंतर हिमाचल में केवल शिक्षा की उन्नति नहीं अपितु छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए प्रयासरत है।
एसएमसी सदस्यों से भी उन्होंने आग्रह किया कि वह भी आगे आए और बच्चों को जो भी विषय उन्हें पसंदीदा हो वह पढ़ाया जाए। हमारा आधार प्राथमिक विद्यालय है इसलिए प्राथमिक विद्यालय को सशक्त करना भी हम सभी की जिम्मेदारी है। सरकार अपने विद्यालयों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के साथ-साथ अच्छे वातावरण को भी दे रहा है। सभी को सरकारी विद्यालय पर विश्वास जताना चाहिए। इस अवसर पर खंड परियोजना अधिकारी राजकुमार गौतम प्रधानाचार्य मोनिका गुप्ता ने उपनिदेशक महोदय के इस मार्गदर्शन का आभार जताया।