घनागुघाट स्कूल में भूकंप मॉक ड्रिल से जागरूकता, सतर्कता और सेवा का दिया संदेश।
बाघल टाइम्स
अर्की ब्यूरो : ( 07 जून ) राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय घनागुघाट में आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ एवं जूनियर रेड क्रॉस क्लब और एनएसएस इकाई के संयुक्त तत्वावधान में भूकंप सुरक्षा हेतु मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य छात्रों व स्टाफ को आपदा की स्थिति में जागरूक, सजग एवं दक्ष बनाना था, ताकि किसी भी आपातकालीन परिस्थिति में वे स्वयं व दूसरों की सुरक्षा सुनिश्चित कर सकें।

आपदा प्रबंधन सेल के प्रभारी डीपीई जोगिंदर कुमार ने विद्यालय परिसर में भूकंप जैसी आपदा की काल्पनिक स्थिति निर्मित कर छात्रों को ‘ड्रॉप, कवर एंड होल्ड’ जैसे सुरक्षा उपायों का व्यावहारिक प्रशिक्षण दिया। उन्होंने बताया कि आपदा के समय घबराने के बजाय सही दिशा-निर्देशों का पालन ही जान-माल की रक्षा का मूल मंत्र है।
रेड क्रॉस क्लब प्रभारी अंग्रेजी प्रवक्ता पुष्पेंद्र कौशिक ने जानकारी दी कि इस दौरान निर्जला एकादशी के उपलक्ष्य में विद्यालय स्टाफ द्वारा छात्रों को शीतल पेय वितरित किया गया और बच्चों में सेवा, दया और मानवता जैसे मूल्यों को अपनाने का संदेश दिया गया।

उन्होंने कहा कि रेड क्रॉस क्लब का उद्देश्य न केवल आपदा प्रबंधन की जानकारी देना है, बल्कि समाज के प्रति सहानुभूति और सेवा भावना को भी प्रोत्साहित करना है।
प्रधानाचार्य अजय शर्मा ने मॉक ड्रिल के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इस तरह के अभ्यास छात्रों को आपदा की स्थिति में सजग, आत्मनिर्भर और मानसिक रूप से तैयार बनाते हैं।
उन्होंने कहा कि भूकंप जैसी आपदाएं बिना चेतावनी के आती हैं, इसलिए ऐसी स्थितियों में घबराने के बजाय संयम और सही दिशा-निर्देशों का पालन करना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि मॉक ड्रिल विद्यार्थियों में सहयोग की भावना और नेतृत्व कौशल विकसित करती है, जिससे वे न केवल स्वयं की रक्षा कर सकते हैं, बल्कि दूसरों की मदद भी कर सकते हैं। उन्होंने छात्रों से अनुरोध किया कि वे सीखी गई बातों को अपने परिवार और समाज में भी साझा करें, ताकि व्यापक जागरूकता फैलाई जा सके। इस कार्यक्रम में एसएस प्रभारी कामेश्वर वर्मा सुनीता ठाकुर, किशोर वर्मा , देवेंदर कुमार, अशोक कुमार , युगल किशोर,राजेन्द्र राणा, रोशन लाल, रवि कुमार, अजय कुमार, कुलदीप, खेम राज ,दीपंकर गिल, भावना चंदेल के साथ सभी शिक्षकगण, स्टाफ सदस्य एवं छात्रगण उपस्थित रहे और मॉक ड्रिल की सफलता में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।