डुमैहर स्कूल में स्काउट एंड गाइड कैंप में 667प्रतिभागियों नें लिया भाग।
बाघल टाइम्स
अर्की ब्यूरो : ( 30 मई ) राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय डुमैहर में 28 मई से जिला स्तरीय भारत स्काउट एंड गाइड समर कैंप का आगाज किया गया।
इस कैंप के दौरान प्रतिभागी विद्यार्थियों को आज हाइकिंग के लिए डुमैहर के देवधार स्थित मनसा माता मंदिर का भ्रमण करवाया गया।

समर कैंप के इंचार्ज एवं जिला सोलन स्काउट एंड गाइड जिला आयुक्त राजकुमार गौतम ने जानकारी देते हुए बताया कि भारत स्काउट एंड गाइड के इस जिला स्तरीय तृतीय सोपान समर कैंप में 323 स्काउट्स 245 गाइड्स तथा विभिन्न विद्यालयों से आए अध्यापकों सहित कुल 667 प्रतिभागी भाग ले रहे हैं। इस कैंप का समापन 01 जून 2025 को होगा।
उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजनों से विद्यार्थियों का सामाजिक विकास होता है जो उनके भावी जीवन में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करता है।

इस अवसर पर स्काउट एंड गाइड के जिला संयुक्त सचिव अरुण कुमार, डी.सी. धीमान, मीना भट्टी, महेंद्र पाल, आशीष कुमार, कल्पना देवी, सुनीता कुमारी, हनी कुमार, सतीश कुमार, राजेश कुमार, मेहर चंद, अमरजीत कौर, स्थानीय विद्यालय के प्रधानाचार्य अरुण कुमार, उप-प्रधानाचार्य हितेश कुमार सहित अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।