
रामशहर पुलिस ने ढूंढा 14 वर्षीय लापता बालक।
बाघल टाइम्स
जयनगर ब्यूरो: ( 02 मई ) पुलिस थाना रामशहर के अंतर्गत बीते 01 मई को भियूंखरी के 14 वर्षीय बालक के लापता होने की सूचना मिली थी।
पुलिस को यह सूचना रवि कुमार, गांव भियूंखरी तहसील रामशहर (सोलन) ने दी कि उसका 14 वर्षीय पुत्र सिमरन सिंह पिछले कल अपनी नानी के घर नालागढ़ गया था, परंतु वह वहां नहीं पहुंचा।

इसके साथ ही रवि कुमार ने बेटे के लापता होने की पोस्ट अपनी फेसबुक आईडी पर शेयर की थी।
इस मामले की जांच के दौरान सिमरन निवासी रूपनगर (रोपड़) पंजाब द्वारा सूचना दी गई कि लापता बालक सिमरन सिंह उनके पास रूपनगर में है।

यह सूचना मिलते ही पुलिस टीम द्वारा लापता बालक को रूपनगर से सुरक्षित बरामद कर लिया गया और उसके परिजनों को सौंप दिया गया है।
पुलिस थाना रामशहर ने आम जनता से अपील की है कि सोशल मीडिया पर किसी भी प्रकार की भ्रामक अथवा झूठी जानकारी न फैलाएं, अन्यथा कानूनी कार्यवाही की जा सकती है।