
पूर्व प्रधान एवं सेवानिवृत्त शारीरिक शिक्षक धनी राम रघुवंशी का आकस्मिक निधन
बाघल टाइम्स
अर्की ब्यूरो( 01 मई ) रक्षा मंत्रालय सचिव के ओएसडी प्रेम सिंह रघुवंशी के ताया के बेटे एवं बड़े भाई, 74 वर्षीय श्री धनी राम रघुवंशी का आज प्रातःकाल आकस्मिक निधन हो गया। वे अर्की उपमंडल की ग्राम पंचायत घनागुघाट के गांव ध्यानपुर निवासी थे और शिक्षा विभाग में शारीरिक शिक्षक के पद से सेवानिवृत्त हुए थे।उन्होंने अपने सेवा काल में खो-खो, कबड्डी जैसे खेलों में जिला एवं राज्य स्तर पर उल्लेखनीय योगदान दिया। वे कई बार शील्ड विजेता टीम के अभिन्न हिस्सा रहे और उन्ही के ही स्कूल में लगातार सील्ड रहती थी ।

सेवानिवृत्ति के बाद वे सामाजिक क्षेत्र में सक्रिय रहे और ग्राम पंचायत घनागुघाट के प्रधान पद पर भी सेवाएं दीं।ओएसडी प्रेम सिंह रघुवंशी ने उन्हें पितातुल्य बताते हुए अत्यंत दुःख के साथ बताया कि उनके बड़े भाई जीवनभर समाज सेवा में सक्रिय रहे और मृत्यु से एक दिन पूर्व भी एक व्यक्ति की सहायता के लिए अपने स्कूटर से स्वयं उसे गंतव्य तक पहुंचाया।उनकी सरलता, सेवा भावना और खेल क्षेत्र में योगदान को सदैव स्मरण किया जाएगा। स्वास्थ्य मंत्री धनि राम शांडिल ,अर्की विधानसभा के विधायक संजय अवस्थी , सतीश कश्यप अर्की ब्लॉक कोंग्रस अध्यक्ष , अनुज गुप्ता,सुशील ठाकुर राज्य उपाध्यक्ष ,सुरेंद्र वर्मा राज्य सचिव , संजय ठाकुर पूर्व जिलाअध्यक्ष सेवादल ,ऋषि देव शर्मा पुर बीडीसी उपाध्यक्ष , ,रंजीत पॉल वरिष्ठ कांग्रेस नेता ,जगदीश ठाकुर बाघल लैंड लूजर अध्यक्ष , पंचायत प्रधान घनागुघाट ,बीडीसी सदस्य व पंचायत के सभी वार्ड सदस्यों ने गहरा शोक व्यक्त किया।सभी ने ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति और शोक संतप्त परिवार को धैर्य प्रदान करने की प्रार्थना की है।
