
अर्की की नेपाली मूल की महिला बेटी समेत 38 वर्षीय व्यक्ति संग फुर्र।
बाघल टाइम्स
अर्की ब्यूरो : ( 26 अप्रैल ) नगर पंचायत अर्की के वार्ड 6 में रहने वाली नेपाली मूल की एक महिला बेटी समेत एक नेपाली मूल के ही व्यक्ति के साथ भाग गई है।
यह जानकारी फरार महिला के पति हरीराम ने दी है महिला के पति ने बताया कि उसकी पत्नी पार्वती 07 वर्षीय बेटी अस्मीता के साथ बीते 22 अप्रैल को अस्पताल जाने के बहाने घर से निकले । लेकिन उसके बाद माँ बेटी दोनों लौटकर नहीं आए।

हरीराम ने उसकी पत्नी को बेटी समेत भगाने तथा घर से कुछ नकदी ले जाने का आरोप नेपाली मूल के 38 वर्षीय हंसराज उर्फ राजू पर लगाया है जो बातल पंचायत (अर्की) के गाहर का रहने वाला है।
महिला के पति ने लोगों से 9805347900 फोन नंबर पर महिला की जानकारी सांझा करने का अनुरोध किया है ।
