
दाड़लाघाट में 26 और 27 अप्रैल को होगी ओपन कबड्डी प्रतियोगिता।
बाघल टाइम्स
अर्की ब्यूरो : ( 25 अप्रैल ) मां बनिया देवी स्पोर्ट्स क्लब दाड़लाघाट की ओर से 26 और 27 अप्रैल को ओपन कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन चौधरी कॉम्प्लेक्स दाड़लाघाट में किया जा रहा है।
इस खेल प्रतियोगिता में पहला इनाम 11000 रुपये व ट्रॉफी तथा दूसरा इनाम 6100 रुपये व ट्रॉफी होगा।

आयोजकों ने बताया कि इस प्रतियोगिता का उद्देश्य युवाओं को खेलों में भाग लेने और अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर प्रदान करना है। प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए सभी टीमों को आमंत्रित किया गया है।
