
अर्की के थावी मोहल्ला में मनाया पोषण पखवाड़ा
बाघल टाइम्स
अर्की ब्यूरो (22 अप्रैल) आयुष मेडिकल ऑफिसर के समन्वय से बाल विकास परियोजना अधिकारी द्वारा आंगनवाड़ी केंद्र थावी मोहल्ला में पोषण पखवाड़ा मनाया गया।

कार्यक्रम में उपस्थित महिलाओं और अन्य लोगों को आयुष विभाग से आए डॉ. करुणेश द्वारा एनीमिया (रक्त की कमी) के बारे में जानकारी दी गई।

इसके अलाव सभी महिलाओं और बच्चों का स्वास्थ्य जांच (हेल्थ चेकअप) भी किया गया।महिलाओं को पोषण पखवाड़े के महत्व के बारे में बताया और संतुलित आहार व स्वास्थ्य संबंधी जानकारी भी सांझा की।
बाल विकास अधिकारी इंदु शर्मा ने कहा कि कार्यक्रम मे समग्र पोषण के बारे में शिक्षित करना, स्तनपान और पूरक आहार को बढ़ावा देना है।