ठियोग के 35 वर्षीय युवक का चंडीगढ़ में 2 नाबालिगों ने किया मर्डर, आरोपी गिरफ्तार

ठियोग के 35 वर्षीय युवक का चंडीगढ़ में 02 नाबालिगों ने किया मर्डर, दोनों आरोपी गिरफ्तार

बाघल टाइम्स

शिमला ब्यूरो : (18 अप्रैल) शिमला के युवक की चंडीगढ़ के सेक्टर-43 में हत्या के मामले में पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने महज 12 घंटे में ही 02 नाबालिग आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

यह वारदात लूट के इरादे से की गई थी। गिरफ्तार किए गए दोनों किशोर कजहेड़ी इलाके के रहने वाले हैं और उनकी उम्र 16 से 17 साल के बीच है।

मृतक की पहचान शिमला जिले के गांव कोग, डाकघर महौग, तहसील ठियोग निवासी 35 वर्षीय काकू के रूप में हुई है। काकू चंडीगढ़ किसी काम से आया हुआ था। वह सेक्टर-43 के पास साइकिल ट्रैक पर पैदल जा रहा था, तभी 02 किशोरों ने उसे लूटने की नीयत से रोका। पहले उससे मारपीट की गई और जब काकू ने बचने की कोशिश की, तो आरोपियों ने उसकी छाती में चाकू घोंप दिया। चाकू लगने के बाद काकू वहीं बेसुध होकर गिर गया। इसके बाद आरोपी काकू की जेब से 180 रुपये और उसका मोबाइल फोन लेकर पास के जंगल की ओर भाग गए।

सूचना मिलते ही एएसपी साउथ वेस्ट अनुराग दारू, सेक्टर-61 चौकी प्रभारी एसआई गुरजीवन सिंह और अन्य पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। घायल अवस्था में काकू को तुरंत जीएमएसएच-16 अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

एसएसपी कंवरदीप कौर ने मामले की गंभीरता को देखते हुए विशेष टीमों का गठन किया। पुलिस ने आसपास के इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगाले। वीडियो में देखा गया कि मृतक साइकिल ट्रैक पर पैदल चल रहा था और दो युवक उसके पीछे-पीछे आ रहे थे। हालांकि फुटेज थोड़ी धुंधली थी, लेकिन जांच में यह सामने आया कि वारदात के बाद आरोपी जंगल की ओर भाग गए थे।

 

सीसीटीवी के आधार पर पुलिस ने आरोपियों की पहचान की। सेक्टर-61 चौकी इंचार्ज गुरजीवन सिंह की टीम ने दोनों को कजहेड़ी स्थित एक स्कूल के पास से गिरफ्तार किया। उनके पास से हत्या में इस्तेमाल किया गया चाकू और मृतक का मोबाइल फोन भी बरामद कर लिया गया। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे पैदल गुरुद्वारे में लंगर खाने गए थे, लेकिन लंगर न मिलने पर वहां से प्रसाद लेकर निकल गए। रास्ते में उन्होंने काकू को अकेले देखा और उसे लूटने की योजना बना डाली। इसी दौरान उन्होंने इस वारदात को अंजाम दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!