हिमाचल से करड़ ने दिल्ली में राष्ट्रीय लघु बचत योजना की बैठक में लिया भाग

हिमाचल से करड़ ने दिल्ली में राष्ट्रीय लघु बचत योजना की बैठक में लिया भाग

बाघल टाइम्स 

जयनगर ब्यूरो (16 अप्रैल ) भारत सरकार के वित्त मंत्रालय द्वारा राष्ट्रीय बचत संस्थान, नई दिल्ली में आयोजित एक महत्वपूर्ण बैठक में राष्ट्रीय लघु बचत योजनाओं एवं जन शिकायतों पर गहन चर्चा की गई।

इस उच्चस्तरीय बैठक में हिमाचल प्रदेश का प्रतिनिधित्व राष्ट्रीय बचत सलाहकार बोर्ड, हिमाचल प्रदेश सचिवालय के उपाध्यक्ष प्रकाश चंद करड़ ने किया। उन्होंने प्रदेश की चिंताओं एवं आवश्यकताओं को केंद्र सरकार के समक्ष सशक्त रूप में प्रस्तुत किया।

बैठक में करड़ ने वित्त मंत्रालय के अंतर्गत कार्यरत राष्ट्रीय बचत संस्थान के संयुक्त निदेशक राजीव सागर तथा एस.एल. कुर्गील से विशेष मुलाकात कर हिमाचल प्रदेश में लघु बचत योजनाओं की वर्तमान स्थिति, चुनौतियों, और जन सहभागिता के स्तर पर विस्तारपूर्वक चर्चा की।

उन्होंने इस बात पर बल दिया कि प्रदेश के ग्रामीण व दूरदराज़ क्षेत्रों तक इन योजनाओं की पहुंच सुनिश्चित की जाए तथा जागरूकता अभियानों को और व्यापक बनाया जाए।

करड़ ने यह सुझाव भी दिया कि डिजिटल माध्यमों का उपयोग कर युवाओं, महिलाओं और छोटे निवेशकों को लघु बचत योजनाओं से जोड़ने के लिए विशेष प्रयास किए जाने चाहिए, जिससे आर्थिक सशक्तिकरण को मजबूती मिल सके।

बैठक में हिमाचल प्रदेश युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव शशि कांत शर्मा और सामाजिक कार्यकर्ता नवीन करड़ ने भी सहभागिता की। दोनों प्रतिनिधियों ने युवाओं में वित्तीय जागरूकता लाने, योजनाओं के प्रचार-प्रसार को बढ़ाने और डिजिटल प्लेटफॉर्म्स को प्रभावी रूप से उपयोग में लाने पर अहम सुझाव दिए।

यह बैठक न केवल विचार-विमर्श का मंच बनी, बल्कि आने वाले समय में हिमाचल प्रदेश में राष्ट्रीय लघु बचत योजनाओं को नई दिशा और गति देने की ठोस नींव भी रखी।

प्रकाश चंद करड़ द्वारा प्रस्तुत सुझावों को वित्त मंत्रालय ने गंभीरता से लिया है, जिससे उम्मीद की जा रही है कि हिमाचल प्रदेश इस क्षेत्र में एक आदर्श राज्य के रूप में उभर सकता है।

यह बैठक प्रदेशवासियों के आर्थिक सशक्तिकरण की दिशा में एक निर्णायक कदम साबित हो सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Follow us on Social Media
error: Content is protected !!