
बागा फैक्टरी के सीमेंट भुगतान घपले में चालक गिरफ्तार, घमारड़ा का खरीददार भी फंसा
बाघल टाइम्स
अर्की ब्यूरो : ( 15 अप्रैल ) पुलिस थाना बागा के अंतर्गत सीमेंट घपले से जुड़े हुए मामले में अब सीमेंट खरीददार को भी पाबंद कर लिया गया है।
गौरतलब है कि बीते साल दिसंबर 2024 में हंसराज सचिव दी मांगल लैण्ड लुजर्ज एवं इफैक्टिड परिवहन सहकारी सभा समिति ने थाना बागा में शिकायत दर्ज करवाई थी कि गाडी न० एचपी 11सी-2625 उपरोक्त सभा के माध्यम से सोनू कुमार पुत्र रोशन लाल गांव पडयार के नाम से चलती है। 19 सितंबर 2024 को गाड़ी न० एचपी 11सी-2625 को बिलासपुर (DLIP BUILDCON LTD) तथा 23 सितंबर 2024 व 25 सितंबर 2024 को मल्याणा (GAWAR CONSTRUCTION LTD) और 28 सितंबर 2024 को पवारी (PATEL ENGENRING LTD) के लिए सीमेंट लेकर गई थी। मगर इन स्थानों पर इस सीमेंट का भुगतान नहीं किया गया। जिस पर पुलिस थाना बागा में मामला दर्ज किया गया था।

इस मामले की जांच के दौरान बीते 09 जनवरी 2025 को आरोपी चालक को गिरफ्तार किया गया था। आरोपी ने पुछताछ पर बताया था कि उसने इस सीमेंट में से कुछ सीमेंट बिलासपुर निवासी संजय कुमार को बेच दिया था। जिस पर पुलिस थाना बागा की टीम द्वारा इस वारदात में अपराधिक षड्यन्त्र में शामिल रहे आरोपी संजय कुमार पुत्र शोभा राम निवासी गांव घमारड़ा (बिलासपुर ) आयु 48 साल को बीएनएसएस की धारा 35(3) के तहत पाबन्द किया गया है।
जांच के दौरान पाया गया है कि आरोपी संजय कुमार ने गाडी न० एचपी 11सी-2625 के चालक के साथ ज्ञान होते हुए भी एक अपराधिक षड्यन्त्र के तहत सीमेन्ट को गंतव्य तक न पंहुचाकर इसका गबन कर आधे-अधुरे दामों में खरीद लिया था।

आरोपी के पूर्व अपराधिक रिकार्ड की पड़ताल की जा रही है। पुलिस द्वारा मामले की जारी है ।