
दधोगी स्कूल के हर्षित का राष्ट्रीय छात्रवृत्ति योजना के लिए चयन, प्रतिमाह मिलेंगे 1000 रुपये।
बाघल टाइम्स
अर्की ब्यूरो : ( 04 मार्च ) राजकीय माध्यमिक विद्यालय दधोगी के आठवीं कक्षा के छात्र हर्षित शर्मा ने राष्ट्रीय छात्रवृत्ति योजना की परीक्षा उत्तीर्ण कर ली है।
हर्षित शर्मा पुत्र अश्विनी कुमार गांव प्योठा डाकघर शालाघाट तहसील अर्की (सोलन) का रहने वाला है। इस छात्रवृत्ति योजना के तहत हर्षित शर्मा को प्रतिमाह 1000 रुपये मिलेंगे। इससे पूर्व भी हर्षित शर्मा स्वर्ण जयंती छात्रवृति योजना के तहत योजना का लाभ ले चुके हैं।

गौरतलब है कि यह परीक्षा हर साल सरकारी और सरकारी सहायता पाने वाले स्कूलों के आठवीं कक्षा के छात्रों के लिए आयोजित की जाती है।
