Follow us on Social Media

बथालंग मन्दिर परिसर में लगेगा त्रिदिवसीय पौरोहित्य एवं कर्मकाण्ड शिविर
बाघल टाइम्स
अर्की ब्यूरो (19 मार्च )क्षेत्र के बथालंग में सनातन धर्म के आधारभूत ज्ञान परम्परा के अनुसार कर्मकाण्ड शिविर का आयोजन किया जाएगा। संयोजक नरेश शर्मा एवं कमलकान्त गौतम ने जानकारी देते हुए बताया कि हिमाचल संस्कृत अकादमी द्वारा यह त्रिदिवसीय शिविर 20 से 22 मार्च को आयोजित किया जाएगा। इसमें संध्या, दैनिक आचरण, यज्ञोपवीत, वैदिक कर्मकाण्ड, लौकिक कर्मकाण्ड सहित सामान्य व्यवहारिक ज्योतिष तथा आम जनमानस के करणीय कार्य भी सिखाये जाएंगे। इसके लिए अकादमी प्रदेश के प्रमुख विद्वानों को प्रशिक्षक के रूप में बुला रही है।
उन्होंने बताया कि इसमें भाग लेने के इच्छुक को निःशुल्क प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसके अलावा भोजन व्यवस्था एवं दैनिक जलपान इत्यादि की व्यवस्था भी रहेगी।उन्होंने बताया कि प्रतिदिन सुबह 9 से 5 बजे तक यह प्रशिक्षण कार्यक्रम रहेगा। उन्होंने स्थानीय एवं अर्की क्षेत्र के जिज्ञासुओं से अवसर का लाभ लेने का आग्रह किया है।