
पुलिस भर्ती में 120 लड़कियां ग्राउंड टैस्ट में पास, 28 तक चलेगी महिला पुलिस भर्ती।
बाघल टाइम्स
सोलन ब्यूरो ( 25 फरवरी ) हिमाचल सरकार द्वारा जारी की गई अधिसुचना के अनुसार प्रदेश में पुलिस के 1226 पदों के लिए पुरुष एवं महिला आरिक्षियों की भर्ती प्रक्रिया चल रही है।
इसी क्रम में 25 फरवरी को जिला सोलन के पुलिस लाईन ग्राउंड में जिला सोलन से सम्बन्धित महिला/पुरुष उम्मीदवारों की शारीरिक दक्षता के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू हो गई।

यह भर्ती प्रक्रिया 06मार्च तक जारी रहेगी। इस भर्ती प्रक्रिया में सबसे पहले सोलन जिला से सम्बन्धित महिला प्रतिभागियों को शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए बुलाया गया है तथा यह प्रक्रिया 28 फरवरी तक चलेगी। उसके बाद 01 मार्च से पुरूष उम्मीदवारों/प्रतिभागियों की शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए बुलाया गया है, जिसके लिए यह प्रक्रिया 06 मार्च तक चलेगी । इस भर्ती प्रक्रिया के लिए आज 25 फरवरी को 800 महिला प्रतिभागियो को शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए बुलाया गया था। जिनमे से कुल 535 महिला प्रतिभागियों ने भाग लिया है। वहीं, महिला भर्ती में आज 120 महिला प्रतिभागियों ने ग्राउंड टैस्ट पास किया है तथा 415 महिला प्रतिभागी ग्राउंड टैस्ट पास करने में असफल रही।
