
अर्की के साई बलेरा में 23 फरवरी को बाबा हरदेव सिंह जयंती पर स्वच्छता अभियान कार्यक्रम।
बाघल टाइम्स
जयनगर ब्यूरो : ( 22 फरवरी ) अर्की उपमंडल की ग्राम पंचायत बलेरा और साई पंचायत में कल 23 फरवरी को बाबा हरदेव सिंह महाराज जयंती पर जल स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा। खुशनसीब ने जानकारी देते हुए बताया कि कार्यक्रम के तहत जोन सोलन 5 ए० की ब्रांच अर्की व बलेरा के संतों द्वारा ग्राम पंचायत बलेरा और साई पंचायत में पानी की 6 बावड़ियों को साफ किया जाएगा।

यह कार्यक्रम प्रोजेक्ट अमृत ‘स्वच्छ जल स्वच्छ मन’ के अंतर्गत चलाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि जल संसाधनों और पर्यावरण की सुरक्षा में सभी नागरिकों की उपस्थिति मायने रखती है। उन्होंने स्थानीय लोगों को बलेरा और साई में जल बावड़ियों के सफ़ाई अभियान में शामिल होने का आग्रह किया है।
