
जवाहर नवोदय विद्यालय कुनिहार में मनाया 76वां गणतंत्र दिवस
बाघल टाइम्स
कुनिहार ब्यूरो : ( 26 जनवरी ) जवाहर नवोदय विद्यालय बनिया देवी कुनिहार में 76वां गणतंत्र दिवस गर्व और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।

गणतंत्र दिवस पर प्राचार्य के.के. यादव द्वारा तिरंगा फहराया गया। विद्यार्थियों ने मार्च पास्ट के साथ परेड़ की अदभुत प्रस्तुति से देशभक्ति का संदेश दिया।

प्राचार्य के.के. यादव ने अपने संबोधन में गणतंत्र दिवस के महत्व और संविधान में निहित मूल्यों को बनाए रखने के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने छात्रों को जिम्मेदार नागरिक बनने और देश की वृद्धि और विकास में योगदान देने के लिए प्रोत्साहित किया।
इसके साथ ही उन्होंने विभिन्न गतिविधियों और कार्यक्रमों के माध्यम से अपने छात्रों में देशभक्ति और राष्ट्रवाद की भावना जगाने में विद्यालय के प्रयासों को महत्वपूर्ण बताया। इस दौरान छात्रों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया, जिसमें देशभक्ति गीत, नृत्य और नाटक शामिल थे। कक्षा 6वीं के विद्यार्थियों का लिलिपुट नृत्य आकर्षण का केंद्र रहा।
इस अवसर विद्यालय के सभी छात्र, शिक्षक व अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।