
सुरक्षा नियमों की अनदेखी से बढ रहीं दुर्घघटनाएं
बाघल टाइम्स
जयनगर ब्यूरो (24 जनवरी)राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय भूमती में सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विषय विशेषज्ञ स्त्रोत मुख्य आरक्षी दलीप चंद रहे, ने भाग लिया।

उन्होंने विद्यालय के विद्यार्थियों को सड़क सुरक्षा के नियमों से अवगत करवाया। उन्होंने बच्चों से आवाहन किया कि वे सभी सड़क सुरक्षा के नियमों का स्वयं भी पालन करें और अपने भाई-बहन, माता-पिता को भी नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित करें।
उन्होंने संविधान द्वारा बनाए गए सभी सड़क सुरक्षा नियमों का अनुपालन करें और सुरक्षित रहने आवाहन किया।

इसके अलावा दलीप चंद ने सड़क सुरक्षा में उल्लंघन करने वाले लोगों के लिए विभिन्न प्रकार के जुर्माना राशि व सजा की भी जानकारी दी।
इस मौके पर विद्यालय प्रधानाचार्य हेमराज गौढ ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि वाहन चलाने के नियमों का तथा सड़क पर चलने के नियमो का अनुपालना करने की बात कही। उन्होंने कहा कि सड़क सुरक्षा नियमों की अनदेखी से आए दिन दुर्घघटनाएं घटित हो रही है
इस अवसर पर विद्यालय सड़क सुरक्षा के प्रभारी अश्वनी ठाकुर प्रशिक्षित स्नातक कला, विद्यार्थी सहित अध्यापक उपस्थित रहे !