कुनिहार में बनेगा नया अस्पताल भवन ,निर्माण के लिए कमेटी ने किया दो जगहों का मुआयना

कुनिहार में जल्द बनेगा नया अस्पताल भवन भवन निर्माण के लिए कमेटी ने किया दो जगहों का मुआयना

बाघल टाइम्स

 

 कुनिहार  ब्यूरो (21 जनवरी) प्रदेश सरकार बेहतर स्वास्थ्य सेवा देने के लिए कुनिहार वासियों को नए अस्पताल भवन का तोहफा देने जा रही हैं। मौजूदा सिविल अस्पताल कुनिहार के भवन को अन्य जगह पर शिफ्ट किए जाने की कवायद तेज हो गई है। इसी कड़ी में सरकार के दिशा निर्देशानुसार उपमंडलाधिकारी अर्की की अध्यक्षता में बनी कमेटी ने सोमवार को कुनिहार में अस्पताल के नए भवन निर्माण के लिए दो स्थानों का मुआयना किया।

 

कमेटी में लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता, वन विभाग से डीएफओ, बीएमओ अर्को सहित नायब तहसीलदार कुनिहार को शामिल किया गया। इस कमेटी ने आज कुनिहार क्षेत्र का दौरा कर अस्पताल भवन निर्माण के लिए दो जगह पर मुआयना किया। जिसकी रिपोर्ट प्रदेश सरकार को भेजी जाएगी। प्रदेश सरकार की मंजूरी के बाद अस्पताल के नए भवन का कार्य शुरू कर दिया जाएगा।

 

 गौर रहे कि स्वास्थ्य केंद्र कुनिहार चार विधानसभा क्षेत्रों के लोगों का केंद्र बिंदु है यह अस्पताल अर्की,सोलन, कसौली व दून विधानसभा क्षेत्रों के हजारों लोगों को स्वास्थ्य सेवा प्रदान करता है। जिसमें 20 से 25 पंचायते आती हैं। इन पंचायतों की करीब 30 से 35 हजार आबादी एक मात्र इस अस्पताल पर निर्भर है। वहीं इसके विस्तार को लेकर अतिरिक्त भवन व चिकित्सकों के आवास की आवश्यकता है। वर्तमान भवन की कम क्षमता और कुनिहार अस्पताल के आसपास निजी भूमि होने के चलते यहां पर भवन निर्माण का कार्य नहीं किया जा सकता है। विस्तारीकरण को लेकर कुनिहार के समीप अन्य जगह तलाश करने के विभाग को निर्देश दिए गए थे। अभी कुछ दिन पहले अर्की अस्पताल में रोगी कल्याण समिति की बैठक हुई थी। जिसमें कुनिहार हस्पताल पर चर्चा हुई और उपरोक्त निर्देश जारी किए गए। जिसमें अर्की के स्थानीय प्रशासन ने जगह चयन करने के लिए एक कमेटी गठित की। कुनिहार हस्पताल में लोगों को अन्य सुविधाए देने और चिकित्सकों के आवासों के लिए नए भवन निर्माण का कार्य होना है।

क्या कहते हैं अधिकारी

वहीं उप मंडलाधिकारी अर्की यादविंदर पॉल ने बताया कि सिविल अस्पताल कुनिहार के लिए जगह चिह्नित करने के लिए एक कमेटी बनाई गई है। उन्होंने कहा कि मौजूदा भवन में जगह कम व सुविधाएं बढ़ाने में काफी दिक्कतें आ रही हैं। जिसके लिए   दो जगह का मुआयना किया गया है। जिसकी रिपोर्ट प्रदेश सरकार को भेजी जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!