चैकिंग के दौरान बस में बैठा युवक चमन लाल निवासी पलूरा डाकघर मावा जिला सांबा जम्मू और कश्मीर पुलिस को देख हड़बड़ा गया और उसके सामान की जांच करने पर सूटकेस से चार किलो 702 ग्राम चरस बरामद की गई। डीएसपी सुंदरनगर भारत भूषण ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि आरोपित युवक को गिरफ्तार किया गया है,सोमवार को उसे न्यायालय में पेश किया जाएगा।