यह सूचना मिलते ही पुलिस टीम द्वारा तवरित कार्यवाही करते हुए रात को मुमक चौक पर नाकाबंदी करके उस गाड़ी की तलाशी के लिए रोक लिया गया। गाड़ी में बैठे दो व्यक्तियों जिनके नाम अनिल कुमार पुत्र अच्छर सिंह गांव समत्याड़ी डाकघर मांगल तहसील अर्की (सोलन) आयु 35 साल व मनोहर लाल पुत्र कदारू राम गांव होई डाकघर बेरल तहसील अर्की (सोलन) आयु 37 साल को 03 किलोग्राम से ज़्यादा चुरा पोस्त, करीब 20 ग्राम अफीम तथा 54 ग्राम चरस सहित गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस थाना बागा में मादक पदार्थ अधिनियम एन0डी0पी0एस0 की धारा 15,18, 20, 29 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया।
इस मामले की जांच के दौरान वारदात में शामिल गाडी़ न0 एच0पी0-24 डी- 5368 मारूति वैगनार को भी कब्जे में ले लिया गया। जांच के दौरान यह भी पाया गया कि गिरफ्तार दोनों आरोपी पहले भी अपराधिक वारदातों में शामिल रहे हैं जिसमें आरोपी अनिल कुमार के खिलाफ पुलिस थाना बरमाणा तथा पुलिस थाना बागा में एक-एक मामला मारपीट का तथा दूसरे आरोपी मनोहर लाल के विरुद्ध पुलिस थाना दाड़लाघाट में एक मामला लकड़ी चोरी का दर्ज है। गिरफ्तार दोनों आरोपियों को 18 अक्तूबर को न्यायालय में पेश किया जाएगा। पुलिस द्वारा मामले की जांच जारी है।