
बाघल टाइम्स
अर्की (सोलन)। खंड स्तरीय सतर्कता समिति की बैठक उपमंडलाधिकारी कार्यालय अर्की में हुई।
बैठक की अध्यक्षता उपमंडलाधिकारी यादविंदर पाल ने की। इस दौरान लोगों को मिलने वाले लाभ को लेकर समीक्षा की गई। बैठक में ग्रामीण व शहरी निकायों के लाभार्थियों का ब्योरा और वस्तुओं पर मिलने वाले अनुदान व वास्तविक मूल्य का विवरण प्रस्तुत किया गया।

खंड स्तरीय समिति सदस्य सचिव ने बताया कि अधिनियम के तहत ग्रामीण क्षेत्रों से 56.23 प्रतिशत जनसंख्या और शहरी क्षेत्रों से 30.99 प्रतिशत जनसंख्या को चयनित किया है। इसमें विकास खंड कुनिहार में विभिन्न श्रेणियों के कुल 25800 राशन कार्ड लाभार्थी हैं।

क्षेत्र में विभिन्न तेल कंपनियों के पेट्रोल पंप की संख्या 17 है। जबकि इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन की चार गैस एजेंसियां है। क्षेत्र में एलपीजी उपभोक्ताओं की कुल संख्या 36008 है। इसके अतिरिक्त कार्ड धारकों को प्रति राशन कार्ड 15 किग्रा चावल व 18.800 किग्रा आटा दिया जाता है।
खास बात यह है कि निम्न गुणवत्ता के खाद्यान से संबंधित कोई भी शिकायत प्राप्त नहीं हुई है।बैठक में विकास खंड अधिकारी कुनिहार, पंचायत समिति अध्यक्ष, निरीक्षक, सहकारी सभाएं समेत अन्य अधिकारी कर्मचारी तथा अन्य सदस्य मौजूद रहे।