एफपीओ से जुडकर महिलाओं का होगा आर्थिक विकास : तन्मय कंवर

एफ पी ओ से जुडकर महिलाओं का होगा आर्थिक विकास:- तन्मय कंवर

बाघल टाइम्स

कुनिहार ब्यूरो (02 जुलाई )विकास खंड कुनिहार के सभागार में स्वयं सहायता समूहों के साथ  बैठक का आयोजन किया गया।बैठक की अध्यक्षता बीडीओ कुनिहार तन्मय कंवर की। बैठक मे कृषि व उद्यान विभाग के अधिकारी विशेष रूप से उपस्थित  रहे। इस मौके पर अलग अलग स्वयं सहायता समूहों की लगभग 100 महिलाओ ने भाग लिया।

 

बीडीओ कुनिहार तन्मय कंवर ने जानकारी देते हुए बताया कि बैठक का मुख्य उद्देश्य महिलाओ को एफ पी ओ(किसान उत्पादन संगठन) बारे जागरूक करने के अलावा संगठन के साथ जुडकर छोटे छोटे समूहों का एक कलस्टर बनाकर महिलाएं किसी भी उत्पाद को त्यार कर अपनी आर्थिकी मजबूत कर सकती है।

 

उन्होंने महिलाओ से इस संगठन के साथ जुड़ने व अन्य महिलाओ को भी जोड़कर सरकार की इस योजना का लाभ उठाने की अपील की। उन्होंने बताया कि उद्यान विभाग से कमलेश व कृषि विभाग से कुमारी भावना ने अपने अपने विभागों द्वारा चलाई जा रही योजनाओं से महिलाओ को अवगत करवाया । 

 

इसके अलावा बीडीओ कुनिहार ने महिलाओ को इस पूरे हफ्ते वन महोत्सव के मौके पर अपने अपने क्षेत्र में अधिक से अधिक पेड़ लगाने व उनकी देखभाल करने की अपील की। तथा हर समूह से आग्रह किया कि लोगों को पौधारोपण करने के लिए प्रेरित करें। 

इस मौके पर एरिया कोआर्डिनेटर अनिल कुमार, एचडीओ उद्यान विभाग कमलेश,कृषि विभाग से कुमारी भावना,कार्यालय सहायक नीरज ठाकुर व स्वयं सहायता समूह की महिलाएं मौजूद रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!