
गिल्टाडी सड़क पर बस गिरी चार की मौत
बाघल टाइम्स
शिमला ब्यूरो ( 21 जून) गिलटाडी रोड पर एच आर टी सी रोहडू डिपो की बस सड़क से नीचे गिरकर दुर्घटनाग्रस्त । इस हादसे में नेपाली मूल के एक पुरुष व धांसर निवासी एक महिला सहित चालक व परिचालक की मौत
व तीन लोग़ों के जख्मी होने की दुखद सूचना है। बस कुड्डू से गिल्टाडी की तरफ जा रही थी। चौरी के समीप बस गिर गई l गनीमत रही की बस सड़क के एक छोर से गिरने के बाद दूसरे छोर पर रुक गई जिससे बस में सवार अन्य लोग़ों की जान बच गई। बस अगर सड़क पर नहीं रूकती तो सैंकडों फीट गहरी खाई में गिर जाती।सरस्वती नगर चौकी से पुलिस को मौके के लिए रवाना कर दिया गया है। एस ड़ी एम जुब्बल राजीव सांख्यान ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि गंभीर रूप से घायल तीन लोगों का इलाज सिविल अस्पताल रोहडू में इलाज चल रहा है।
