
बागा (मटरेच) के जंगल में घोरल का शिकार करने पर 3 युवक बंदूकों सहित गिरफ्तार।
बाघल टाइम्स
अर्की ब्यूरो : ( 14 जून ) पुलिस थाना बागा के अंतर्गत तीन युवकों को गिरफ्तार करने का मामला दर्ज हुआ है। पुलिस ने तीनों युवकों से तीन बंदुके 12 जिंदा कारतुस भी बरामद किये हैं।
मिली जानकारी के अनुसार वन परिक्षेत्र अधिकारी विनय कुमार ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है कि गत 12 जून रात को वह मटरेच जंगल में वन कर्मचारियों के साथ गश्त पर रवाना थे तो उन्हें मौके पर एक घोरल (जंगली जानवर)मृत अवस्था में मिला। उस मृत जानवर की स्थिति देखकर उन्हें ऐसा लगा कि किसी ने अवैध तरीके से उसका शिकार किया था।

इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस थाना बागा में 13 जू न को वन्य जीव संरक्षण अधिनियम व आयुध (हथियारों का) अधिनियम के अंतर्गत मामला दर्ज कर लिया है ।
इस मामले की जांच के दौरान 13 जून को पुलिस थाना बागा की टीम ने वारदात में संलिप्त 03 आरोपियों शुभम चंदेल पुत्र शशि कांत, गांव रिहान, डाकघर जुखाला, जिला बिलासपुर, आयु 28 साल, प्रदीप कुमार पुत्र सोहन लाल, गांव सिओला, डाकघर जुखाला, जिला बिलासपुर, आयु 23 साल तथा केशव कुमार C/O धर्मपाल, गांव चढ़ाव डाकघर चकोह, जिला बिलासपुर, आयु 23 साल को गिरफ्तार कर लिया है।

तीनों आरोपियों से मौके पर तीन बंदुके,12 जिंदा कारतुस बरामद किए गये हैं। एक बंदूक गैर कानूनी है बाकि दोनों बंदूको का लाइसेंस आरोपियों ने अभी तक पेश नहीं किया है। इसके अतिरिक्त इस मामले की जांच पड़ताल के दौरान आरोपियो की कार को भी पुलिस ने कब्जे में ले लिया है। इस गाड़ी के तलाशी के दौरान गाड़ी में रखा बारुद भी बरामद हुआ है। तीनों आरोपियों को आज अदालत में पेश किया गया
मामले की पुष्टि एस पी गौरव सिंह ने की है।