
लडो़ग स्कूल में अभिनंदन सामारोह का हुआ आयोजन
बाघल टाइम्स
जयनगर ब्यूरो : ( 23 मई ) वीरवार को राजकीय उच्च विद्यालय लडो़ग में चेतराम ठाकुर की इसी माह 31 मई को होने जा रही सेवानिवृति के पूर्व एक अभिनंदन सामारोह का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर उनके सगे संबधी व रिश्तेदार कार्यक्रम में शामिल हुए। इसके अलावा इस विद्यालय की पूर्व छात्रा तनुजा तनवर ने भी कार्यक्रम में भाग लिया, जो हाल ही में भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट पद पर चयनित हुई है। तनुजा तनवर अपने परिवारजनों के साथ इस अभिनंदन सामारोह में शामिल हुई। इस अवसर पर विद्यालय के बच्चों ने अपनी रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से सबका मन मोह लिया। इस दौरान सामारोह में चेतराम ठाकुर और तनुजा तनवर ने अपने विचार रखे।

कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की मुख्याध्यापिका मनोरमा कुमारी चढ्ढा ने अपने वक्तव्य में चेतराम ठाकुर व तनुजा तनवर को बधाई दी। उन्होंने विद्यालय की ओर से चेतराम ठाकुर और तनुजा तनवर को उपहार व स्मृति चिंन्ह देकर सम्मानित किया।
