
अर्की की तनुजय तनवर भारतीय सेना में बनीं नर्सिंग लेफ्टिनेंट
बाघल टाइम्स
अर्की ब्यूरो (16 मई) जिला सोलन के अर्की उपमंडल के बाड़ीधार क्षेत्र के कुंहर की रहने वाली तनुजय तनवर भारतीय सेना में नर्सिंग लेफ्टिनेंट के रूप में अपनी सेवाएं प्रदान करेगी।आगामी 2 जून से तनुजय दक्षिण कमांड हॉस्पिटल पुणे में लेफ्टिनेंट के पद पर अपना कार्यभार संभालेंगी।
तनुजय के पिता रमेश तनवर राजनीति शास्त्र के प्रवक्ता हैं और माता कांता तनवर गृहिणी हैं अपनी बेटी की इस उपलब्धि पर गौरवान्वित महसूस कर रहे है।
तनुजय ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा राजकीय उच्च विद्यालय लड़ोग से प्राप्त की। उसके उपरांत 11 वीं और 12वीं कक्षा की शिक्षा अर्की मुख्यालय स्थित शहीद कैप्टन विजयंत थापर राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय अर्की से प्राप्त की। इसके बाद अकाल कॉलेज ऑफ नर्सिंग बडू साहिब (सिरमौर)से बीएससी नर्सिंग की डिग्री हासिल की।
तनुजय की इस उपलब्धि पर क्षेत्रवासियों ने उन्हें बधाई दी है और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।
