जवाहर नवोदय विद्यालय कुनिहार में 10वीं व 12वीं का वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित

जवाहर नवोदय विद्यालय कुनिहार में 10वीं व 12वीं का वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित



बाघल टाइम्स

अर्की ब्यूरो : ( 14 म ई ) सी.बी.एस.ई. द्वारा जवाहर नवोदय विद्यालय, कुनिहार का 10वीं तथा 12वीं कक्षा का वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया गया है।

इस परीक्षा में 12वीं कक्षा के कला तथा विज्ञान संकाय के कुल 72 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी, जिसमें सभी विद्यार्थी उतीर्ण हुए है।

कक्षा 12वीं के विज्ञान संकाय में निशा सैनी ने 92़.8% अंको के साथ प्रथम स्थान, विधि वर्मा ने 91% अंक प्राप्त कर द्वितीय तथा अनिमेश शर्मा ने 90.4% अंको के साथ तृतीय स्थान प्राप्त किया है।

वाणिज्य संकाय में धीरज ठाकुर ने 90% अंक लेकर प्रथम स्थान, मिस प्रियाल ने 87.8% अंक प्राप्त कर द्वितीय तथा मिस रिधिमा शर्मा ने 82.8% अंक लेकर तृतीय स्थान प्राप्त किया है।

10वीं कक्षा के 69 विद्यार्थियों ने यह वार्षिक परीक्षा दी थी, जिनमें 2 विद्यार्थियों ने गणित में 100 अंक प्राप्त किए है।

10 वीं कक्षा में उत्कर्ष आनंद ने 97.6% अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान, रिया भारती ने 94.8% अंक प्राप्त कर द्वितीय तथा सिया वर्मा ने 92.4% अंको के साथ तृतीय स्थान प्राप्त किया है।

जवाहर नवोदय विद्यालय, कुनिहार के प्राचार्य के0 के0 यादव ने 10वीं तथा 12वीं के शत प्रतिशत परीक्षा परिणाम के लिए विद्यार्थियों, अध्यापकों तथा अभिभावकों को बधाई दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!