
दाड़लाघाट पुलिस ने मांगू में दुकान से अवैध शराब की 258 बोतले की बरामद, दुकानदार गिरफ्तार
बाघल टाइम्स
अर्की ब्यूरो : ( 06 मई ) पुलिस थाना दाड़लाघाट के अंतर्गत शराब के अवैध धंधे से जुडा़ एक मामला सामने आया है।
बीते रविवार दाड़लाघाट पुलिस की एक टीम जब ईलाके में गश्त पर थी तो पुलिस टीम को सूचना मिली कि बृज लाल जो मांगू बाजार में चाय व मिठाई की दुकान चलाता है, वह अपनी दुकान में अवैध रुप से देसी व अंग्रेजी शराब बेचने का धंधा करता है। यदि अभी उसकी दुकान पर रेड़ की जाये तो काफी मात्रा में अवैध शराब बरामद हो सकती है।

पुलिस टीम ने सूचना की विश्वसनीयता को देखते हुए बृज लाल पुत्र देवी राम, गांव व डाकघर मांगू तहसील अर्की जिला सोलन, उम्र 49 साल की दुकान पर रेड़ डाली तो दुकान की तलाशी लेने पर 21 पेटियां (252 बोतलें) व एक खुली गत्ता पेटी जिसमें 06 बोतलें (कुल 258 बोतलें) शराब देसी मार्का संतरा न0-1 फाॅर सेल इन एच0पी0 बरामद की गई।
दुकानदार बृज लाल इस शराब के बारे में पुलिस को कोई भी वैध लाईसैंस व परमिट पेश नहीं कर सका। जिस पर कार्यवाही करते हुए पुलिस थाना दाड़लाघाट ने एच0पी0 एक्स की धारा 39 (1) (ए) के तहत मामला दर्ज कर लिया। जांच के दौरान पाया गया कि इस आरोपी के खिलाफ पहले भी पुलिस थाना दाड़लाघाट में कुल 02 अभियोग जिनमें 01 शराब तस्करी का तथा 01 मारपीट की धाराओं के अंतर्गत दर्ज है।

मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी संदीप शर्मा ने की पुलिस ने मामले की छानबीन शुरु कर दी है।