
पुलिस ने चोर गैंग के 02 और आरोपी किए गिरफ्तार
बाघल टाइम्स
अर्की ब्यूरो : ( 05 मई ) पुलिस थाना अर्की के अंतर्गत बातल में हुई चोरी की वारदातों में गिरफ्तार दो चोरों की गैंग के दो और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
गौरतलब है कि पुलिस थाना धर्मपुर के अंतर्गत सुबाथू के इलाके में हुई चोरियों में संलिप्त चोर गैंग को गिरफ्तार कर लिया गया था, जिनकी संलिप्तता अर्की क्षेत्र में हुई चोरी के वारदातों में भी पाई गई थी। वहीं जिला पुलिस ने चोरी की वारदातों को सुलझाने के लिए चोर गैंग के दो गिरफ्तार सदस्यों की हिरासत को पुलिस थाना धर्मपुर से ट्रांसफर करके अपने मुकद्दमों में भी गिरफ्तार किया था।

पुलिस थाना धर्मपुर की टीम ने बीते 03 मई को जांच पड़ताल के दौरान चोरी की वारदात में शामिल दो आरोपियों सागर उर्फ ग्रेवी, पुत्र गुरमेल सिंह निवासी नजदीक रेलवे स्टेशन पनोली, जिला रोपड़ (पंजाब) उम्र 32 साल व फरयाद उर्फ हड्डी पुत्र रोडा राम, निवासी मुंडी खरड़ तहसील खरड़ जिला मोहाली, (पंजाब) उम्र 36 साल को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों आरोपियों को 06 मई तक पुलिस हिरासत में रिमांड पर रखा गया है।

जांच के दौरान पता चला कि ये दोनों आरोपी आदतन अपराधी है तथा इनके खिलाफ जिला सोलन के थाना धर्मपुर में 02, पुलिस जिला बद्दी के थाना नालागढ़ में 03, रामशहर में 01 तथा जिला कांगड़ा के देहरा थाना में लूटपाट का 01 मामला दर्ज है। आरोपियों पर चोरी व लूटपाट के कुल 07 मामले दर्ज है।
दोनों आरोपियों ने अपने साथियों के साथ मिलकर करीब 12 लाख रुपए के गहने व नकदी चोरी की है। मामले की पुष्टि एस पी गौरव ठाकुर ने बताया कि पुलिस द्वारा मामले की छानबीन जारी है।