
कल धर्मशाला में धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स और किंग्स इलेवन पंजाब का होगा मुकाबला
बाघल टाइम्स
अर्की ब्यूरो : ( 04 म ई ) अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में कल 05 मई को पंजाब किंग्स के साथ होने वाले आईपीएल मैच के लिए चेन्नई सुपर किंग्स की टीम शुक्रवार को धर्मशाला पहुंच गई है। गग्गल एयरपोर्ट पर टीम का एचपीसीए के पदाधिकारियों ने स्वागत किया।
इस दौरान क्रिकेट फैन दिग्गज धोनी को देखकर काफी उत्साहित नजर आएं। उन्होंने कई खिलाड़ियों के साथ सैल्फी व फोटो भी ली।

एयरपोर्ट से खिलाड़ी सीधे होटल के लिए रवाना हुए। वहीं पंजाब किंग्स की टीम वीरवार को धर्मशाला पहुंची गई थी।
धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स पंजाब किंग्स इलेवन से पिछले दोनों मुकाबले हार चुकी है। फिलहाल अंक तालिका में चेन्नई की टीम 10 अंक के साथ पांचवे पायदान पर है तथा पंजाब की टीम 8 अंक के साथ सातवें पायदान पर है।

धर्मशाला में पंजाब और चेन्नई के बीच रविवार को आईपीएल का मैच खेला जाएगा। जिसका सीधा प्रसारण दोपहर 3:30 बजे से शुरु होगा।
इसके अलावा धर्मशाला स्टेडियम में 09 मई को आरसीबी के साथ पंजाब किंग्स का मुकाबला होगा।