
जयनगर, लोहरघाट, बैहंदी पोलिंग बूथ पर ग्रामीणों को बताया मतदान का महत्व
बाघल टाइम्स
जयनगर ब्यूरो : ( 02 मई ) वीरवार को अर्की विधानसभा क्षेत्र के जयनगर, लोहारघाट व बैंहदी मतदान केंद्र (स्कूल) में सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचन सहभागिता (स्वीप) टीम, अर्की द्वारा लोकसभा चुनाव हेतु मतदाता जागरूकता अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम में स्वीप नोडल अधिकारी प्रो0 यशपाल शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देश अनुसार निर्वाचन विभाग, अर्की लगातार यह प्रयास कर रहा है कि आने वाले लोकसभा चुनाव में शत प्रतिशत मतदान को सुनिश्चित बनाया जा सके।
डॉ0 हेमराज सूर्य और प्रो0 योगेश कुमार ने लोकतंत्र में हर एक मत को महत्वपूर्ण बताया तथा लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए सभी मतदाताओं को मतदान में भाग लेने की अपील की। इसके अलावा चुनाव आयोग की ओर से 85 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के वृद्ध जनों और दिव्यांगों को दी जाने वाली सुविधाओं की विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई। उन्होंने विद्यालय के छात्र-छात्राओं को अपने माता-पिता एवं परिचितों को मतदान हेतु प्रेरित करने का आग्रह किया।

इस अवसर पर जयनगर स्कूल के प्रधानाचार्य, प्राथमिक पाठशाला के मुख्याध्यापक, अध्यापक व अन्य कर्मचारी तथा बीएलओ सुपरवाइजर रणवीर सिंह, बीएलओ जयनगर सुनीता देवी, बीएलओ बैहंदी मधु शर्मा आदि मौजूद रहे।
