
कांग्रेस पार्टी ने छ में से तीन विधानसभा सीटों पर उतारे उम्मीदवार
बाघल टाइम्स
शिमला ब्यूरो (26 अप्रैल) हिमाचल प्रदेश में विधानसभा उपचुनाव के लिए कांग्रेस की ओर से तीन प्रत्याशियों के नामों की घोषणा कर दी है , जिसमे सुजानपुर से कैप्टन रंजीत सिंह राणा, कुटलैहड़ से विवेक शर्मा और गगरेट से राकेश कालिया उपचुनाव लड़ेंगे।
शुक्रवार शाम को कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की मंजूरी से पार्टी के राष्ट्रीय संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने अधिकारिक तौर पर तीनों प्रत्याशियों के नामों का एलान किया।

वहीं तीन अन्य उपचुनाव वाली सीटों धर्मशाला, लाहौल-स्पीति और बड़सर से प्रत्याशी को लेकर मंथन जारी है। औरआगामी दो-तीन दिनों में इन सीटों से भी प्रत्याशी तय होने की सम्भावना है।
