एसोसिएट प्रोफेसर डॉक्टर राजन तनवर ने जानकारी देते हुए बताया कि गैर सरकारी संस्था गुंजन कांगड़ा से आए पंकज पंडित, साहिल कुमार एवं आदित्य का आभार व्यक्त किया कि उन्होंने विद्यार्थियों में नशे से मुक्त होने के उपाय को बताया।
इस मौके परआदित्य ने विद्यार्थियों के साथ अपना जीवन अनुभव साझा किया कि वह किस तरह से नशे में संलिप्त हो गए थे तथा उन्होंने नशे के कारण क्या-क्या खोया है अब मुख्य धारा में जुड़ने के बाद उनके जीवन में क्या परिवर्तन आए हैं।
इस अवसर पर बिमला शर्मा एवं अन्य आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा लघु नाटिका को स्थानीय बघल्याणी बोली में आयोजित किया गया जिसने विद्यार्थियों को सीधे तौर पर प्रभावित किया। इस अवसर पर राजकीय महाविद्यालय अर्की की रोड सेफ्टी क्लब के प्रभारी प्रोफेसर सोहन नेगी द्वारा रन फार फिट दौड़ का आयोजन किया गया इसमें पचास विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया ।