Follow us on Social Media

अग्निवीर वायु चयन परीक्षा के लिए ऑनलाईन पंजीकरण ,जाने किस दिन से होगी शुरू
बाघल टाइम्स
भारतीय वायु सेना में अग्निपथ योजना के तहत अग्निवीर वायु प्रवेश चयन परीक्षा के लिए ऑनलाईन पंजीकरण 17 जनवरी, 2024 को प्रातः 11.00 बजे से आरम्भ होगा। यह जानकारी 1 एयरमेन सिलेक्शन सेंटर, एयरफोर्स, अम्बाला कैंट के कमांडिंग ऑफिसर विंग कमांडर एस.वी.जी. रेड्डी ने दी।
एस.वी.जी. रेड्डी ने कहा कि पात्र उम्मीदवार 17 जनवरी, 2024 प्रातः 11.00 बजे से 06 फरवरी, 2024 की रात्रि 11.00 बजे तक भारतीय वायु सेना में अग्निवीर वायु चयन परीक्षा के लिए ऑनलाईन आवेदन कर सकेंगे। पंजीकरण के लिए वेबपोर्टल https://agnipathvayu.cdac.in का उपयोग किया जा सकता है।
उन्होंने कहा कि भारतीय वायु सेना में अग्निवीर वायु के लिए ऑनलाईन परीक्षा 17 मार्च, 2024 से आरम्भ होगी।
विंग कमांडर एस.वी.जी. रेड्डी ने कहा कि भारतीय वायु सेना ने अग्निपथ योजना के तहत अग्निवीर वायु प्रवेश चयन परीक्षा के लिए अविवाहित भारतीय पुरुष और महिला उम्मीदवारों से ऑनलाईन आवेदन आमंत्रित किए हैं। उन्होंने कहा कि 02 जनवरी, 2004 से 02 जुलाई, 2007 के मध्य जन्मे उम्मीदवार इस परीक्षा के लिए पात्र हैं।
उन्होंने कहा कि 1 एयरमेन सिलेक्शन सेंटर अम्बाला द्वारा हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, केन्द्र शासित प्रदेश चण्डीगढ़, जम्मू एवं कश्मीर और लद्दाख के पात्र युवाओं के लिए इस भर्ती का आयोजन किया जा रहा है।
विंग कमांडर एस.वी.जी. रेड्डी ने कहा कि पात्र उम्मीदवार इस सम्बन्ध में पूरी जानकारी वेबपोर्टल https://agnipathvayu.cdac.in पर प्राप्त कर सकते हैं।