
शालाघाट के एक ढाबे में सीबीआई इंस्पेक्टर बन की लाखों की लूट
बाघल टाइम्स
अर्की ब्यूरो (09 सितंबर) अर्की पुलिस थाना के अंतर्गत एक ढाबे मालिक के साथ नकली पुलिस बनकर शातिरों ने 1 लाख रुपये की ठगी की है। जिसकी शिकायत पीडि़त व्यक्ति ने पुलिस को दी है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर तीन आरोपियोंं को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि मामले मे चौथा साथी नाबालिग भी शामिल है।


पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सुरेंद्र कुमार निवासी अर्की ने पुलिस को शिकायत दी कि शालाघाट से कुछ दूरी पर पेट्रोल पंप के समीप उसके ढाबे पर कुछ लोग आए। जिसकी जानकारी दुकान में कार्यरत मस्त राम ने दी।
शिकायतकर्ता के अनुसार दुकान में कुछ खुफिया पुलिस विभाग में कार्यरत बताकर लोग आए और दुकान में पड़ी नकदी को अपने कब्जे में ले लिया। उसके बाद मस्त राम से इसे फोन करवाया और जल्दी दुकान आने को कहा जैसे ही यह दुकान पर पहुंचा तो उन तीन लोगों ने इसे पकड़ लिया और इसके और इसके कर्मचारी के साथ मारपीट की।
उसके बाद एक काले रंग की गाड़ी वहां पर आई वह भी उनका साथी था। इन चार व्यक्तियों ने इन दोनों को जबरन गाड़ी में बिठा लिया और कांगरीधार ले गए। वहां जाकर और पैसे की मांग की और कहा की अगर आप लोगों ने पैसा नही दिया तो आपको जान से मार देंगे।
आरोपी ने इसे अगले दिन फोन किया जिसके बाद पीड़ित व्यक्ति ने सात सितंबर उनको उनकी मांग के अनुसार 1 लाख रुपये दिए। इस दौरान आरोपियों ने धमकी दी कि अगर इस बारे में उसने किसी को भी बताया तो इसको झूठे केस में फंसा देंगे।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी जीजा साला भांजा के अलावा उन्ही के परिवार का एक सदस्य इस वारदात में शामिल हैं। तीनों आरोपी शालाघाट के समीप एक गाँव में रहते हैं जबकि एक आरोपी उसी गाँव का हैं।
जिस पर मुकदमा पंजीकृत थाना अर्की किया गया।
उधर, मामले की पुष्टि डीएसपी संदीप शर्मा ने की है, उन्होंने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जिसमें आरोपियों को 4 दिन के पुलिस रिमांड पर ले लिया है।