
अर्की के बातल बाल आश्रम से गायब हुआ किशोर पुलिस ने किया रेस्क्यू
बाघल टाइम्स
अर्की ब्यूरो (09) पुलिस थाना अर्की के अंतर्गत बाल आश्रम से गायब हुए किशोर को पुलिस ने हरियाणा के चंडीमन्दिर से रेस्क्यू कर लिया है। जिसके बाद पुलिस ने किशोर को उसके परिजनों के हवाले कर दिया है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बीते 5 सितंबर को अर्की ( बातल) के बाल आश्रम हाल अधीक्षक (Officer-in-charge) बिशन सिंह ने पुलिस को लिखी शिकायत में बताया था कि जब स्कूल की छुट्टी होने के बाद सुरक्षा गार्ड बच्चो को लेने के लिए गया तो 16 वर्षीय किशोर गायब था।

शिकायत के बाद अर्की पुलिस ने गायब हुए किशोर के बारे में जानकारी हासिल की और पता चला कि कुछ दिन पूर्व गायब हुए किशोर के बैंक के खाते में उसके दोस्त ने कुछ राशि डाली थी। इसके बाद पुलिस ने उस दोस्त की मोबाइल लोकेशन जांची जिसके आधार पर पुलिस किशोर के दोस्त तक पहुंची और गायब हुआ किशोर भी उसी दोस्त के पास हरियाणा के चंडी मन्दिर समीप पाया गया जिसके बाद उसे उसके परिजनों को सौंप दिया।
मामले की पुष्टि डीएसपी संदीप शर्मा ने की है।